दुनिया में पहली बार थ्रीडी प्रिटिंग की मदद से कान की हड्डी को किया गया दुरूस्त
Deeksha Mishra
News Editorहालिया दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और वैज्ञानिक ने पहली बार थ्रीडी प्रिंटिंग तकनीक से ग्राउंडब्रेकिंग सर्जरी करके कमाल कर दिया है। दरअसल एक कार एक्सीडेंट में अपने कान को पूरी तरह खोने के बाद 35 साल के व्यक्ति के कान की टूटी हुई सभी हड्डियों को वैज्ञानिकों ने दुरूस्त किया और कान का परदा भी ठीक कर दिया है। इस तकनीक के जरिए अब व्यक्ति पहले की तरह सुन सकेगा।