प्रतिबंधित कंटेंट न हटाने पर ट्विटर पर रूस की कार्रवाई, लगाया 9 करोड़ रुपये का जुर्माना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
प्रतिबंधित कंटेंट न हटाने पर माइक्रोब्लागिंग और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रूस ने 9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। ट्विटर पर रूस में प्रतिंबंधित कंटेंट डिलीट न करने या उन्हें डिलीट करने में देरी के आरोप हैं। इसमें चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, मादक पदार्थ बिक्री और बच्चों को आत्महत्या के उपकसाने से संबंधित कंटेट प्रमुख है। पिछले हफ्ते एपल कंपनी पर भी करीब 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था।