x

महामारी से बड़ा बदलाव: चीन में डिलीवरी एजेंट की जगह काम कर रहे रोबोट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Newscientist

महामारी के चलते कॉन्टेक्टलैस सर्विसेज की बढ़ती मांग के बीच अलीबाबा, मीटुआन और जेडीडॉटकॉम जैसी चीनी कंपनियों में अगले साल से एक हजार से अधिक रोबोट डिलीवरी एजेंट्स के रूप में काम करेंगे। 2022 तक यहां 2,000 से अधिक रोबोट काम कर रहे होंगे जो मौजूदा संख्या से करीब 4 गुना अधिक होंगे। अभी रोबोट के बजाय डिलीवरी एजेंट अधिक उपयोगी हैं, क्योंकि रोबोट सीढ़ियां चढ़ने में कारगर नहीं हैं।