1977 में आज ही खोजे गए यूरेनस के पास मौजूद छल्ले, पहली टेलीफोन कॉल भी आज के दिन हुई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
1977 में आज ही जेम्स इलियट, एडवर्ड डब्ल्यू, और जेसिका मिंक ने यूरेनस के चारों तरफ धूल और पत्थरों से बने छल्ले खोजे थे। 1978 तक 9 छल्ले मिले। बाद में 4 और खोजे गए। इसके अलावा 1876 में आज ही टेलीफोन का आविष्कार करने वाले एलेग्जेंडर ग्राहम बेल ने अपने सहायक थॉमस ए वाटसन को पहली कॉल करके कहा था मिस्टर वाटसन, कम हियर। आई वांट टू सी यू।