लॉकडाउन के दौरान वियतनाम में लगाये गये चावल के ATM
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन की स्थिति में वियतनाम में जरूरतमंदों की मदद के लिए चावल के ATM लगाए गए हैं ताकि किसी को खाने की दिक्कत न हो। बता दें ये ATM, 24 घंटे काम करते है और इस ATM से कोई भी मुफ्त में एक बार में 1.5 किलो चावल निकाल सकता है।