बकरी के कान से वैज्ञानिकों ने बनाया इंसानी कान के लिये जैविक इम्प्लांट
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Navbharat Times
हालहि में टिशू इंजीनियरिंग और रीजनरेटिव मेडिसिन ने दिसंबर जर्नल के अंक में आरजी कार मेडिकल व पश्चिम बंगाल के पशु और मत्स्य यूनिवर्सिटी को मिली बड़ी सफलता के बारे में लिखा है. जर्नल में लिखा है कि आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 7 सदस्यीय टीम ने मिलकर सफलतापूर्वक बकरियों के कान से उपास्थि का इस्तेमाल करके इंसानी कान के लिये एक जैविक इम्प्लांट तैयार किया है. यह बजट के अनुकूल भी है. अब तक 25 मरीजों पर सफल परीक्षण किया गया है.