x

एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 65 फीसदी कंपनियां में ही है साइबर विशेषज्ञ

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Pixabay

गार्टनर की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि दुनिया की केवल 65 फीसदी कंपनियों में ही साइबर सिक्युरिटी विशेषज्ञ है. इसके अलावा बाकी कंपनियों में साइबर से होने वाले खतरे में है. और अगले 3 सालों में ये खतरा 895 फीसदी तक बढ़ने की आशंका है. कंपनियां पहले ही डिजिटल कौशल की कमी से जूझ रही है. ऐसे में साइबर सुरक्षा एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है. गार्टनर के मुताबिक साइबर अपराध के जरिये हैकर्स कंपनी की कई जरूरी जानकारी और डेटा चुरा लेते है