समुद्र की काई से हो सकता है कोरोना का इलाज, शोध में हुआ खुलासा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना से निपटने के लिए रिलायंस ने एक शोध कराया, जिसमें दावा किया गया है कि समुद्र में पाई जाने वाली लाल काई से कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है। क्योंकि समुद्री लाल काई से जो जैव रासायन निकलेगा उसकी मदद से कोटिंग पाउडर तैयार किया जा सकता है। उस कोटिंग का उपयोग अगर सैनिटरी आइटम्स पर किया जाएगा तो कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।