x

रिलायंस ने लॉन्च की भारत की पहली सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सर्विस जियोस्पेसफाइबर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

नई दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में रिलायंस जियो ने देश की पहली सैटेलाइट-आधारित गीगाफाइबर सर्विस का प्रदर्शन किया। इसे जियो स्पेसफाइबर कहा जा रहा है। नई जियो स्पेसफाइबर सर्विस का लक्ष्य भारत के पहले दुर्गम इलाकों में तेज स्पीड वाली ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करना है। यह सर्विस पूरे देश में किफायती कीमतों पर उपलब्ध होगी। अभी जियो स्पेसफाइबर भारत के 4 सबसे दूरस्थ स्थानों गिर गुजरात, कोरबा, छत्तीसगढ़, नबरंगपुर और ONGC-जोरहाट असम में उपलब्ध है।