काफी इंतजार के बाद Realme X50 5G का मास्टर एडिशन चीन में लॉन्च
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीन में Realme X50 5G का मास्टर एडिशन लॉन्च हुआ। Realme का ये पहला फोन है, जो कंपनी के नए Realme UI पर चलेगा। फोन में 4,300mAh की बैटरी, Snapdragon 765G SoC प्रोसेसर, 64 Megapixel Quad Camera, फ्रंट में पिल शेप वाले मॉड्यूल में डुअल सेल्फी कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि है। Realme X50 5G का 8GB+128GB वेरिएंट करीब 25,800 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट करीब 30,900 रुपये का है।