व्हाट्सऐप के सीईओ से मुलाकात के दौरान रविशंकर ने अपनाया सख्त रवैया
Kapil Chauhan
News Editor
व्हाट्सऐप के CEO क्रिस डैनियल ने मंगलवार को केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने क्रिस से व्हाट्सऐप के जरिए फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाने और फर्जी संदेशों के सोर्स का पता लगाने की बात कही। साथ ही केरल बाढ़ और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में व्हाट्सऐप के योगदान की सराहना की। इस दौरान भारत में व्हाट्सऐप के कॉर्पोरेट दफ्तर की स्थापना की जरूरत को लेकर भी चर्चा की गई।