हुवावे के भारत स्थित परिसरों में टैक्स चोरी की जांच के सिलसिले में छापेमारी जारी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चीनी टेलीकॉम कंपनी हुवावे के भारत स्थित परिसरों में कर चोरी की जांच के सिलसिले में छापेमारी की। वित्तीय दस्तावेजों, बहीखातों और रिकॉर्ड की पड़ताल जारी है। कंपनी का कुछ रिकॉर्ड भी जब्त हुआ। दिल्ली, गुरुग्राम व बंगलुरु परिसरों की कल जांच हुई थी। पिछले साल शाओमी व ओप्पो पर आयकर विभाग ने छापे मारे थे। जिनमें 6,500 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई थी।