रेडियम की वह खोज जिससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराना हुआ आसान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
21 दिसंबर 1898, आज के ही दिन रेडियम नाम के रेडियोधर्मी तत्व की खोज हुई। इसकी खोज पोलैंड की रसायन शास्त्री मैरी स्कोलोडोव्सका क्यूरी और फ्रांस के रसायन शास्त्री पियरे क्यूरी ने की। ये दोनों पति पत्नि थे। 19वीं सदी में चिकित्सा के मोदान में इसका इस्तेमाल शुरू हुआ। गामा किरणें निकलने के कारण इसका इस्तेमाल कैंसर के उपचार लिए होता है। इसमें बीमारियों को ठीक करने का गुण है।