x

ल्युपस बीमारी की खोज करने पर भारतीय मूल के प्रोफेसर को मिले 20 लाख

Shortpedia

Content Team
Image Credit: voiceoflucknow.com

ह्यूस्टन विश्विद्यालय में कार्यरत भारतीय मूल के प्रोफेसर चंद्रमोहन को ल्युपस बीमारी के संबंध में खोज करने पर 20 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है. उनके अलावा ह्योग और लिली को भी ये अनुदान दिया गया है. उन्हें ये अनुदान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की ओर से दिया गया है. प्रोफेसर चंद्रमोहन ने बताया कि ल्युपस बीमारी महिलाओं में ज्यादा होती है. ये बीमारी होने पर पूरे शरीर में सूजन आ जाती है. और प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है.