x

आमजनता के लिए आज खुलेगा देश का पहला रेल विश्वविद्यालय

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

शनिवार को रेल मंत्रालय, रेल से जुड़ी जानकारी के लिए भारत के पहले रेल विश्वविद्यालय को आमलोगों को समर्पित करेगा. इस साल सिंतबर में गुजरात के वडोदरा में बने NRTI ने दो अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रम शुरू किए, जिसमें ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी में B.Sc.और ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट में BBA शामिल हैं. इस साल इन पाठ्यक्रमों में 20 राज्यों में से 103 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है. बता दें कि रेल मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए 421 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं.