टिक-टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर लगा स्थायी बैन- रिपोर्ट्स
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
टिक-टॉक और वीचैट समेत कुल 59 चाइनीज ऐप्स पर सरकार की ओर से स्थायी बैन लगाने की बात रिपोर्ट्स में सामने आई है। इन ऐप्स पर पिछले साल जून महीने में बैन लगाया गया था और रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस बैन को स्थायी कर दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की ओर से इन चाइनीज ऐप्स को देश की अखंडता और यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा मानते हुए इन पर बैन लगा दिया गया था।