मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए चीन के इस शहर में खोली गईं 81 लाइब्रेरी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीन में लोगों की मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए जेझियांग प्रांत के वेंगझोऊ शहर में 81 निशुल्क लाइब्रेरी बनवाईं गईं. ये लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहेंगी. हर लाइब्रेरी में 2 हजार से लेकर 5 हजार तक किताबें रखीं गईं ताकि लोग मोबाइल से हटकर किताबों में ध्यान लगाएं और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक रहे. गौरतलब है कि पिछले माह चीन में ऑनलाइन गेम पर बैन लग चुका है.