x

185 साल से करवा रहे हैं लोग प्लास्टिक सर्जरी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Wikipedia

प्लास्टिक सर्जरी दुनिया में एक ऐसा उपाय है जो बदसूरत इंसान को भी खूबसूरत बना सकता है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सर्जरी आज या कल का नहीं बल्कि 185 साल पहले ही यह उपाय खोज लिया गया था. जर्मन प्रोफेसर फ्रेड्रिक ने लोगों की नाक की सर्जरी करने के लिए 1833 में लिखी उनकी किताब में भी उल्लेख किया गया है. इस किताब में नाक के आसपास से ट्यूमर को भी हटाते हुए दिखाया गया है. यह किताब 159 पन्नों की है और अमेरिका में इसकी नीलामी भी हो चुकी है