x

मिशन शक्ति को लेकर नासा से पेंटागन सहमत नहीं, कहा- अपने आप मलबा हो जाएगा राख

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

मिशन शक्ति अभियान को लेकर जहां NASA ने भारत के इस परीक्षण को खतरनाक बताया था. वहीं गुरुवार को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने A-SAT टेस्ट से अंतरिक्ष में पैदा हुए मलबे पर भारत का समर्थन किया है. पेंटागन ने कहा कि उसके आकलन के मुताबिक भारत के एंटी सैटेलाइट वैपेन का मलबा वातावरण में जल गया है, इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. वहीं भारत ने 45 दिनों में मलबा नष्ट होने का दावा किया है.