Play store से हटाई गई Paytm App, गूगल ने दिया स्पष्टीकरण
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप हटी। जिसे लेकर Google का कहना है कि वो बगैर लाइसेंस गैम्बलिंग कराने वाली ऐप्स को प्लेटफॉर्म पर अनुमति नहीं देता है। Google ने कुछ दिन पहले ही डेवलपर्स को इसके बारे में सूचित किया था। Paytm Money, Paytm Mall और Paytm for Business जैसी ऐप्लीकेशन हालांकि अभी-भी प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। फिलहाल Paytm की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।