पाक ने 290 किलोमीटर तक मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
पाकिस्तान ने परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल 'गज़नवी' का सफल परीक्षण किया. इस बात की जानकारी ISPR ने दी है. यह मिसाइल 290 किलोमीटर के सीमा तक कई तरह के युद्धक प्रक्षेपास्त्र ले जाने में सक्षम है. ISPR ने कहा कि यह लॉन्च स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड की ट्रेनिंग का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य दिन और रात में संचालन तैयारी प्रक्रिया का अभ्यास करना था.