इंटरनेट और मीडिया फ्रीडम मामले में 'पाक' की स्थिति है बदतर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट अधिकार समूह द फ्रीडम हाउस ने 2019 के लिए अपनी फ्रीडम ऑन द नेट रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में पता चला कि इंटरनेट और डिजीटल मीडिया फ्रीडम के लिहाज से पाकिस्तान दुनिया के 10 बदतर देशों में से एक है. वहीं 100 सबसे खराब देशों की श्रेणी में पाक 27 वें से 26वें नंबर पर आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक,पाकिस्तान में केवल चुनाव प्रभावित करने के लिए इंटरनेट का उपयोग हो रहा है.