पाकिस्तान ने चौथी बार हटाया टिक-टॉक से बैन, पहले कही थी संस्कृति खराब करने की बात
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेश के बाद पाकिस्तानी सरकार ने एक बार फिर चीनी एप टिक-टॉक से प्रतिबंध हटाया। भारत और अमेरिका में बैन लगाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी टिक-टॉक को बैन किया था। अनैतिक सामग्री की शिकायतें मिलने का हवाला देते हुए तब पाकिस्तान ने 9 अक्तूबर को इस ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने चौथी बार टिक-टॉक से बैन हटाया है।