Fast Charging और eSIM सपोर्ट के साथ 'Oppo Watch' लॉन्च
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oppo ने अपनी पहली स्मार्टवॉच 'Oppo Watch' को लॉन्च कर दिया है। इसे ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर में उतारा गया है। इस वॉच में AMOLED डिस्प्ले, VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ eSIM सपोर्ट और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है। वहीं इस वाच में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज भी दिया गया है। इसका बेस प्राइस 15000 रुपये के आसपास है।