OpenAI के ChatGPT को मिला इंटरनेट सर्च फीचर, DALL-E 3 को भी किया शामिल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT में इंटरनेट ब्राउजिंग फीचर लॉन्च किया है। अब ChatGPT अपने 'ब्राउज विद बिंग' फीचर का उपयोग करके रियल टाइम में इंटरनेट ब्राउज करने में सक्षम है। इस फीचर को पहली बार मार्च में पेश किया गया था, लेकिन कॉपीराइट और सब्सक्रिप्शन वाले कंटेंट दिखाने से जुड़ी खामी के कारण इसे वापस ले लिया गया था। अब इसमें सुधार कर इसे फिर से पेश किया गया है।