वनप्लस नॉर्ड 3 और नॉर्ड CE 3 भारत में लॉन्च
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Businesstoday
वनप्लस का नॉर्ड समर लॉन्च इवेंट बुधवार को हुआ था। इस इवेंट में कपनी ने दो स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3, वनप्लस नॉर्ड CE 3 और एक ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स 'नॉर्ड बड्स 2R' को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 3 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपए और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है।