ओला, उबर और रैपिडो की ऑटो सर्विस आज से बैन, बेंगलुरु में 1 नवंबर से शुरु होगी नम्मा यात्री कैब
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: the indian wire
कर्नाटक में ओला, उबर और रैपिडो की ऑटो सर्विस पर आज से बैन लगा है। इस बीच बेंगलुरु के ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स अपना ऐप शुरू करने वाले हैं। उन्होंने नम्मा यात्री नाम से कैब सर्विस ऐप शुरू का फैसला किया। ऐप कन्नड़ राज्योत्सव दिवस पर 1 नवंबर से काम करना शुरू होगा। बेकन फाउंडेशन के साथ साझेदारी में इसे लॉन्च किया जाएगा, जिसे इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी का सपोर्ट है।