अब एक्स पर खोज सकते हैं नौकरी, लिंक्डइन को मिलेगी टक्कर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। एक्स ने अपने वेब यूजर्स के लिए जॉब सर्च टूल को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इससे इंडीड और लिंक्डइन जैसे जॉब लिस्टिंग प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलेगी। कंपनी ने इसी साल अगस्त में इस फीचर के बीटा वर्जन को अपने वेरीफाइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया था। हालांकि, अब यह टूल वेब पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।