अब Google के इस नए फीचर की मदद से नौकरी ढूढ़ने में होगी आसानी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Pexels
Google अक्सर अपने नये फीचर्स और प्रभावी सेवाओं के चलते चर्चा में बना रहता है. इसी कड़ी में हाल ही में गूगल ने 'Jobs near me' नाम के एक नए फीचर की शुरुआत की है. खासतौर पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बनाये गए इस जॉब सर्च इंजन के लिए Google ने LinkedIn, Shine.com, TimesJobs जैसे कई अन्य जॉब पोर्टल्स के साथ साझेदारी की है. Google के अनुसार उनके इस नए फीचर की मदद से लोगों को नौकरी ढूढ़ने में पहले से कहीं ज्यादा आसानी होगी.