x

अब टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को प्रतिदिन 100 से ज्यादा मुफ्त SMS भेजने की दे सकती हैं छूट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

TRAI ने टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ (65वां संशोधन) ऑर्डर 2020 का ड्राफ्ट जारी किया। जिसके तहत प्रतिदिन अधिकतम 100 मुफ्त SMS की वैधता समाप्त हुई। Telecom Charges Order 1999 की अनूसूची-13 एक सिम पर प्रतिदिन 100 SMS के बाद हर SMS के लिए 50 पैसे की वसूली को अनिवार्य बनाती थी, जिसे फिलहाल TRAI ने हटाया। मतलब अब टेलीकॉम कंपनियां प्रतिदिन 100 से ज्यादा मुफ्त SMS भेजने की छूट दे सकती हैं।