अब लेप्रोसी और सेप्सिस का टीका आजमाने की तैयारी में है वैज्ञानिक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में एचसीक्यू और बीसीजी के टीके को लेकर वैज्ञानिकों ने नई उम्मीद जगाई। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने हालिया कहा है कि, लेप्रोसी और सेप्सिस जैसी बीमारियों इस्तेमाल होने वाला टीका कोरोना के इलाज में भी कारगर साबित हो सकता है। मेडिसिन सेक्टर में से इसे माइक्रोबैक्टोरियल डब्ल्यू के नाम से जाना जाता है। टीके में कोरोना जैसे डीएनए खत्म करने की क्षमता है।