x

अब मोबाइल के जरिए जानिए टंकी में कितना है पेट्रोल ?

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Autocar India

आईआईटी कानपुर के छात्रों ने एक डिवाइस तैयार की है जिसके जरिए टंकी में पैट्रोल और डीजल कितना भरा गया है उसकी पूरी जानकारी मोबाइल फोन पर आ सकेगी. जिसके बाद अब पेट्रोल पंप पर धांधली नहीं चल पाएगी इस डिवाइस को बनाने की लागत कुल 1500 से 2000 के बीच आई है और संस्थान ने इसे पेटेंट भी करा लिया है. ये डिवाइस ब्लूटूथ के जरिये आपके फोन से जुड़ जायेगा. इस डिवाइस के बाद अब वह पेट्रोल, डीजल में गुणवत्ता को जांच करने के लिए भी डिवाइस बना रहे हैं।