x

अब एक ही किट से डिटेक्ट होगा इन्फ्लूएंजा ए, बी और कोरोना वायरस

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: training direct usa

भारतीय वैज्ञानिकों ने एक ज़बरदस्त तकनीक विकसित की है, जो एक ही नमूने से इन्फ्लूएंजा ए, बी और कोरोना वायरस का पता लगा सकती है। आईसीएमआर और एनआईवी के शोधकर्ताओं द्वारा खोजी गई मल्टीप्लेक्स सिंगल ट्यूब रियल-टाइम आरटी-पीसीआर तकनीक ने इन्फ्लूएंजा ए, बी और कोरोनावायरस के लिए क्रमश: 98%, 99% और 100% सटीक परिणाम दिए। इस किट को एक वर्ष के लिए -20 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर कर सकते हैं।