अब कंप्यूटर में कीजिये कॉल रिकॉर्डिंग, स्काइप लॉन्च करेगा ये जबरदस्त फीचर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Wikimedia Commons
कंप्यूटर के जरिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने वाली स्काइप कंपनी बहुत जल्द कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी लेकर आ रही है. इस फीचर के ऊपर बहुत जोरों शोरों से काम चल रहा है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विंडो 10 और मेक के यूजर्स कॉल के दौरान कंटेंट क्रिएटर मोड बदलने पर कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे. साथ ही एडोब प्रो और एडोब ऑडिशन की मदद से एडिट भी कर पाएंगे. इस फीचर के साथ स्काइप यू ट्यूब चैनल के साथ भी कॉल रिकॉर्डिंग की अनुमति देगा