चीन में अब फेसियल पेमेंट मशीन से होगा भुगतान
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीन ने ऑनलाइन पेमेंट का एक नया तरीका इजात किया है, जिसमें उपभोक्ता को समान खरीदने के बाद पेमेंट करने के लिए केवल चेहरे की जरूरत होगी। इस मशीन का नाम है 'फेसियल पेमेंट मशीन' जिसके द्वारा मात्र चेहरे के पहचान होते ही पेमेंट कम्प्लीट हो जाएगा। चीन अब इस प्रणाली को पूरे देश में लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जो कि पेमेंट की दुनिया मे एक क्रांतिकारी कदम है।