अब महंगी दवा मिलने पर 'फार्मा सही दाम' पर कर सकेंगे शिकायत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: medical news today
मोदी सरकार ने 'फार्मा सही दाम' नामक मोबाइल एप लॉन्च किया है। ऐप पर महंगी दवा या खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की शिकायत हिंदी और अंग्रेजी भाषा में की जा सकती है, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी। ऐप के जरिए ब्रांडेड दवाओं की वास्तविक कीमत का पता लगाया जा सकता है। यह दवाओं के उत्पादन, गुणवत्ता, कीमत और मरीजों पर उनके असर के बारे में पूरी जानकारी रखेगा।