x

अब Facebook के करीब 10 लाख से अधिक यूजर्स का डाटा लीक

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Forbes

अब Meta ने अपने 10 लाख से अधिक यूजर्स के पासवर्ड को लेकर कहा है कि एपल और गूगल प्ले-स्टोर के 400 से अधिक थर्ड पार्टी एप्स के जरिए Facebook के करीब 10 लाख से अधिक यूजर्स के अकाउंट की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक हुई है। जिन एप्स के जरिए डाटा लीक हुआ है उनमें फोटो एडिटर, कैमरा एप्स, VPN सर्विस, राशिफल एप्स और फिटनेस ट्रैकिंग एप्स शामिल हैं।