x

Nokia के फीचर फोन 215 और 225 4जी सपोर्ट के साथ हुए लॉन्च

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

नोकिया ने अपने दो नए फीचर नोकिया 215 और 225 को चीन में लॉन्च किया है। ये नए फोन 4जी सपोर्ट के साथ VoLTE और HD कॉल को सपोर्ट करते हैं। इनमे एलईडी टॉर्च, एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और एफएम रेडियो शामिल हैं। नोकिया 225 ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत और बाकी देशों में इसकी रिलीज़ की लेकर खुलासा नहीं हुआ है।