Nokia 5310 XpressMusic हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: social media
नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपना नया अल्फान्यूमैरिक कीपैड वाला फीचर फोन Nokia 5310 XpressMusic लॉन्च किया है। यह फ़ोन 2007 में लॉन्च हुए Xpress Music की याद दिलाता है। फोन में 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन के साथ 16MB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 3,147 रुपये है। फिलहाल अभी यह भारत मे उपलब्ध नही है।