नोकिया 110 4G और नोकिया 110 2G फीचर फोन लॉन्च
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Indiatoday
भारत में नोकिया 110 4G और नोकिया 110 2G फीचर फोन लॉन्च कर दिए गए हैं। इन दोनों फोन में बिल्ट-इन यूपीआई पेमेंट ऐप दिया गया है। कंपनी ने नोकिया 110 4G की कीमत 3,299 रुपए और नोकिया 110 2G की कीमत 1,699 रुपए रखी है। दोनों फोन को कंपनी ने IP52 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया है। कंपनी ने दोनों फोन में 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले दिया है।