अब फास्ट टैग नहीं, जीपीएस से होगी टोल की वसूली
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: clear tax
अब आप जितनी दूर की यात्रा करेंगे, आपको उतना ही टोल टैक्स देना होगा। दरअसल, केंद्र सरकार जल्द ही टोल राजस्व संग्रह के लिए नई तकनीक लाने की तैयारी कर रही है। इसके जरिये हाईवे पर लगने वाले टोल प्लाजा को हटाकर जीपीएस आधारित तकनीक से टोल भरा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, देश में इस समय नई पद्धति का परीक्षण करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।