हैकर ने चुराया बैंक का 7.5 जीबी डेटा, एचडीएफसी ने किया खंडन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एक अंडरग्राउंड हैकर फोरम ने दावा किया है कि उसके पास एचडीएफसी बैंक का 7.5 जीबी डेटा है। अब बैंक ने इन खबरों का खंडन किया है। एचडीएफसी ने कहा, "हम यह बताना चाहते हैं कि कोई डेटा लीक नहीं हुआ है और हमारे सिस्टम को किसी अनधिकृत तरीके से एक्सेस नहीं किया गया है।" रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हैकर बैंक का डेटा मुफ्त में बांट रहा था।