x

New Zealand में पहली बार Artificial Intelligence पुलिसकर्मी तैनात

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया New Zealand पुलिस ने देश की पहली Artificial Intelligence पुलिसकर्मी Ella पेश की है। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे Wellington स्थित Police Headquarters में तैनात किया गया है। इंसानों जैसी दिखने वाली Ella को 26 विशेषज्ञों ने बनाया है। फिलहाल Ella डिजिटल पुलिस कियोस्क का हिस्सा है। उसे लोगों की शिकायतें दर्ज करने और उनके निपटारे के लिए बनाया गया है। आइडिया प्रोजेक्ट मैनेजर एरिन ग्रैनली का था।