x

कैंसर, HIV जैसी बीमारियों के इलाज के नए तरीके और दवाएं खोजने में मदद करेगा नया मॉडल

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

वैज्ञानिकों ने नई दवाएं विकसित करने के लिए एक नया मॉडल तैयार किया है। ये मॉडल अलग-अलग केमिकल के बीच होने वाले कार्यों की नकल तैयार करने में सक्षम है। वैज्ञानिकों ने बताया कि यह मॉडल कैंसर, एचआइवी और ऑटो इम्यून बीमारियों के इलाज के नए तरीके और नई दवाएं खोजने में मदद कर सकता है। कई प्रयोगों को पूरा होने में लगने वाले समय को यह मॉडल कम करेगा।