x

रोलआउट हुआ Google Meet का नया फीचर, नहीं जुड़ सकेंगे अनजान लोग

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

Google ने वीडियो कॉलिंग ऐप Meet में नए फीचर को रोलआउट किया है। Google Meet अपने एजुकेशन कस्टमर्स के लिए यह फीचर लेकर आया है। ऑनलाइन क्लासेज के दौरान कोई अजनबी उसमें ज्वॉइन न कर पाए इसके लिए ये फीचर लाया गया है, जो कि ग्रुप मीटिंग्स के दौरान अजनबी के कनेक्ट होने पर उसे ब्लॉक करता है। एजुकेशन G Suite लाइसेंस वाले यूजर्स को Google Meet में ये फीचर मिलेगा।