रक्षा मंत्रालय के साथ पांच सालों से चल रही थी बातचीत, यह बड़ी कंपनी बनाएगी भारतीय जवानों के लिए पिठ्ठू बैग
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,भारतीय सेना के जवान जल्द ही नई तकनीकी वाले पिठ्ठू बैग से लैस दिखाई देंगे और यह टेंडर आउटडोर गियर और ट्रेक-ट्रैवल परिधान कंपनी वाइल्डक्राफ्ट इंडिया को दिया गया है। बताया जा रहा है कि बंगलूरू की यह कंपनी पिछले पांच साल से रक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत कर रही थी। इन बैग्स में पहले से ज्यादा जगह होगी साथ ही इनसे कठिन परिस्थितियों और मौसम में जवानों की मददगार भी होंगी।