National Technology Day: जब दुनियाभर में गूंज उठा हिंदुस्तान का डंका
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
11 मई का दिन भारत के लिए वैश्विक स्तर पर बेहद खास है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस यानी 'नेशनल टैक्नोलॉजी डे' 11 मई के दिन मनाया जाता है। आज ही के दिन देश में टेक्नोलॉजी क्रांति आई थी। आज का 1998 के 'पोखरण परमाणु टेस्ट' और अंतरिक्ष में भारत की बड़ी प्रगति के रूप में इतिहास में दर्ज है। गौरतलब है कि भारत ने परमाणु टेस्ट खुफिया तरीके से किया था।