पृथ्वी को बचाने का नासा का प्लैनेटरी डिफेंस टेस्ट सफल, एस्टेरॉयड से टकराया स्पेसक्राफ्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
नासा ने पहली बार कोई डार्ट मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया। आगे कभी धरती से एस्टेरॉयड टकराने की आशंका होगी तो ऐसे ही पृथ्वी को बचाया जा सकेगा। नासा का स्पेसक्राफ्ट सुबह पौने 5 बजे एस्टेरॉयड डिडिमोस के चंद्रमा जैसे पत्थर डाइमॉरफोस से टकराया। टक्कर के बाद डाइमॉरफोस किस दिशा में मुड़ा। इसकी जानकारी अभी नासा को नहीं मिली है। नासा का कहना है कि इसका डाटा मिलने में समय लगेगा।