धरती की ओर बढ़ते उल्का-पिंडों से टकराएगा NASA का DART सिस्टम, अगले महीने टेस्टिंग
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
अंतरिक्ष में धरती किसी छोटी सी गेंद की तरह है, जो इसके लिए अच्छा और बुरा दोनों है। आकार के चलते पृथ्वी अंतरिक्ष में होने वाली ज्यादातर हलचलों से बची रहती है, लेकिन साफ नहीं कहा जा सकता कि उल्का-पिंड जैसे खतरों से यह पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसे खतरों से बचाने के लिए NASA ने एक खास सिस्टम तैयार किया है, जो उल्का-पिंडों की दिशा बदलेगा। अगले महीने एजेंसी 26 सितंबर को इसका पहला टेस्ट करने जा रही है।