ISS में पहुंचने की बजाय रास्ता भटका NASA का क्रू-कैप्सूल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: NASA
NASA की एस्ट्रोनॉट टैक्सी सर्विस बोइंग का अंतरिक्ष यान स्टारलाइनर ISS पहुंचने की बजाय दूसरी कक्षा में पहुंचा। बोइंग एकडेमी एस्ट्रोनॉट को क्रू-कैप्सूल में बिठाकर ISS पर भेज रही थी। कैप्सूल फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से आल्टस रॉकेट के जरिये छोड़ा गया था। बोइंग के मुताबिक, फ्लाइट कंट्रोल टीम ने कैप्सूल को नियंत्रित किया है। इसे सुरक्षित कक्षा में ले जाकर अगले 2 दिनों में धरती पर लाया जाएगा।